The Most/Recent Articles

Showing posts with label Education. Show all posts
Showing posts with label Education. Show all posts

BSEB Bihar Board 12th Exam 2022 : बिहार बोर्ड इंटर साइंस में बढ़े और आर्ट्स व कॉमर्स में कम हो गये परीक्षार्थी


बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट 2022 की परीक्षा में विज्ञान संकाय में जहां 33 हजार 361 परीक्षार्थी की बढ़ोतरी हुई है, वहीं कला और वाणिज्य संकाय में विद्यार्थियों की संख्या कम हुई है। कला संकाय में 2021 की तुलना में 24 हजार 635 व वाणिज्य संकाय में 12 हजार 941 छात्रों में कमी आयी है।

बोर्ड की मानें तो इस बार जहां 20 जिलों में परीक्षार्थी की संख्या बढ़ी है। वहीं राज्य भर के 18 जिलों में परीक्षार्थी की संख्या में कमी आयी है। इस बार वोकेशनल कोर्स में भी परीक्षार्थी की संख्या बढ़ी है। पिछले साल की तुलना में इस बार 42 परीक्षार्थी वोकेशनल कोर्स में अधिक शामिल हुई।

ज्ञात हो कि इंटरमीडिएट 2022 में कुल 13 लाख 46 हजार 334 परीक्षार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा है। पिछले तीन साल की बात करें तो 2020 से 2021 में परीक्षा की संख्या एक लाख से अधिक बढ़ी थी लेकिन 2021 की तुलना में 2022 में परीक्षार्थी की संख्या में 4173 परीक्षार्थी की कमी आयी है। इसमें सबसे ज्यादा वाणिज्य संकाय में है। जहां 2021 में वाणिज्य संकाय में 74 हजार 24 परीक्षार्थी शामिल हुए वहीं 2022 में 61 हजार 83 परीक्षार्थी ही शामिल होंगे।

Bihar Board : फॉर्म भरने के बावजूद मैट्रिक परीक्षा से वंचित हो सकते हैं 6 हजार छात्र


फॉर्म भरने के बावजूद जिले के छह हजार से अधिक छात्र-छात्राएं मैट्रिक परीक्षा से वंचित हो सकते हैं। मैट्रिक सेंटअप में ये छात्र शामिल नहीं हो रहे हैं। इस वजह से इन पर सख्ती की गई है।

रजिस्ट्रेशन और परीक्षा फॉर्म भरने में हुई गड़बड़ी के बाद सेंटअप को लेकर बोर्ड ने सख्ती कर दी है। हर दिन उपस्थित छात्रों की रिपोर्ट स्कूलों से ली जा रही है। रजिस्ट्रेशन, फॉर्म भरने की संख्या के साथ हर दिन परीक्षा में शामिल बच्चों की संख्या मांगी जा रही है। हर स्कूल में 10-50 बच्चे तक सेंटअप में शामिल नहीं हो रहे हैं। मैट्रिक परीक्षा में छात्रों की संख्या को लेकर लगातार स्कूल सवालों के घेरे में हैं। रजिस्ट्रेशन और फॉर्म भरने वाले छात्रों की संख्या में अंतर पर बोर्ड ने जांच के आदेश भी दिए हैं और इसे लेकर स्कूल प्रभारियों को रिपोर्ट देने को कहा गया है।

इसमें बच्चों के नामांकन के साथ शुल्क पंजी की भी जांच की गई। रजिस्ट्रेशन और फॉर्म भरने वाले छात्रों की संख्या में अंतर आने पर बोर्ड की नजर सेंटअप में शामिल छात्रों की संख्या पर है। डीईओ अब्दुस्सलाम अंसारी ने बताया कि सेंटअप के आधार पर ही मुख्य परीक्षा में बच्चों को शामिल कराया जाना है। जो छात्र इस परीक्षा में शामिल नहीं होंगे, वे मुख्य परीक्षा में भी शामिल नहीं हो पाएंगे।

मैट्रिक और इंटर परीक्षा की तिथि घोषित, परीक्षाएं 1 से 14 फरवरी तक

 


बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक और इंटर की परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। इंटर की परीक्षा मैट्रिक परीक्षा से पहले होगी। इसके लिए परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। केएन इंटर कॉलेज कुर्साकांटा के प्राचार्य प्रो. गोलोक नाथ झा ने बताया कि इंटर की वार्षिक परीक्षा एक फरवरी से 14 फरवरी तक होगी, जबकि मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा 17 फरवरी से 24 फरवरी तक होगी। वहीं इंटर 12 वीं का प्रैक्टिकल परीक्षाएं 10 जनवरी से 20 जनवरी तक होगी। मैट्रिक का प्रैक्टिकल परीक्षाएं 20 से 22 जनवरी तक होगी। प्राचार्य ने बताया कि मैट्रिक व इंटर की परीक्षाएं दोनों पाली में होगी। पहली पाली 9:30 से शुरू होगी और दोपहर 12:45 बजे समाप्त होगी। वहीं दूसरी पाली दोपहर 1:45 से शाम 5 बजे तक होगी। पेपर तीन घंटे की होगी। विद्यार्थी को 15 मिनट का अतिरिक्त कुल ऑफ टाइम दिया जाएगा। कूल ऑफ टाइम के दौरान विद्यार्थी पेपर को पढ़कर विश्लेषण और उत्तर की योजना बना सकते हैं, लेकिन उत्तर लिखने की अनुमति नहीं होगी।

पराग अग्रवाल के Twitter का CEO बनने के बाद आनंद महिंद्रा, Elon Musk ने किए ये ट्वीट, जानें वायरस का क्यों जिक्र आया

 

Parag Agarwal is the new CEO of Twitter: भारतीय मूल के पराग अग्रवाल को आनंद महिंद्रा और एलन मस्क ने भी बधाई दी है पर देखें कि दोनों ट्वीट में ऐसा क्या है जिसकी चर्चा हो रही है.


Twitter New CEO Parag Agarwal: भारतीय मूल के पराग अग्रवाल को ट्विटर के नए सीईओ का पद मिल चुका है और बॉम्बे आईआईटी के इस पूर्व छात्र ने ट्विटर पर अपना प्रोफाइल भी बदल दिया है. अब चारों तरफ चर्चा हो रही है कि भारतीय मूल के एक और शख्स को दुनिया की बड़ी कंपनियों में शीर्ष पद हासिल हुआ है. लोग इस पर तरह-तरह से अपना रिएक्शन दे रहे हैं और कई ग्लोबल ट्विटर यूजर्स इसे एक और भारतीय की उपलब्धि बता रहे हैं. 


कल ट्विटर के सीईओ जैक डॉर्सी ने पराग को ट्विटर की कमान देने का एलान किया और ट्विटर से इस्तीफा देने की घोषणा की. इसके बाद पराग अग्रवाल को ढेरों बधाइयां मिल रही हैं और दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क से लेकर भारत के दिग्गज इंडस्ट्रियलिस्ट आनंद महिंद्रा ने बधाई के ट्वीट किए. हालांकि आनंद महिंद्रा ने ट्वीट में कुछ ऐसा लिखा है जो अनोखा है और मौजूदा काल को बताने वाला साबित हो रहा है.


आनंद महिंद्रा और एलन मस्क ने ये ट्वीट पैट्रिक कोलिसन के ट्वीट के जवाब में किए जिन्होंने लिखा था कि गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, एडोबे, आईबीएम और पालो एल्टो नेटवर्क्स के बाद ट्विटर भी एक भारतीय सीईओ के नेतृत्व में आगे बढ़ेगा. 

आनंद महिंद्रा ने किया मजेदार ट्वीट
पैट्रिक कोलिसन जो स्ट्राइप के सीईओ हैं, उनके ट्वीट के जवाब में आनंद महिंद्रा ने ट्वीट कर लिखा कि 'यह एक ऐसी महामारी है जिसके बारे में हमें बताते हुए गर्व हो रहा है और खुशी है कि इसकी उत्पत्ति भारत में हुई है. यह भारतीय सीईओ वायरस है और इसके खिलाफ कोई टीका नहीं है.' 


एलन मस्क ने क्या लिखा

सबसे धनवान शख्स एलन मस्क ने ट्वीट कर लिखा कि 'भारतीय टैलेंट को बधाई' इंडियन टैलेंट से अमेरिका को फायदा हुआ है. 


साफ तौर पर अब ट्विटर की कमान जब एक भारतीय मूल के शख्स को मिल गई है तो इसको लेकर भारतीयों में उत्साह जरूर है, हालांकि इसके साथ ही कुछ ट्वीट ऐसे भी रहे जिसमें ट्विटर यूजर ने लिखा कि आखिर पराग ने भारतीयों के लिए किया क्या है और ये जश्न मनाने की कोई वजह नहीं है.

DU SOL Admissions 2021: 65k students secure admission, registration ends Dec 15


Delhi University will close down the registration process for DU SOL Admissions 2021 on December 15, 2021. Candidates who still have not applied for School of Open Learning can apply online through the official site of DU SOL on sol.du.ac.in. Till now 65,000 students have secured admissions by paying fees.

According to PTI report, over 2500 students who have scored between 90 percent and 100 percent in the Class 12 board exams have applied for DU’s school of open learning out of which 429 students have secured between 95 percent and 100 percent with the highest number of applicants being for BCom (Honours).

The registration process has started for various undergraduate courses including B.A, B.Com, B.Com Hons, B.A English and B.A Political Science. Candidates who want to apply for the admission process can apply online through the official site by following these simple steps given below. 

DU SOL Admissions 2021: How to Apply 

  • Visit the official site of DU SOL on sol.du.ac.in.
  • Click on DU SOL Admission 2021 registration link available on the home page.
  • Fill in the required details and click on submit.
  • Once done, submit the examination fees.
  • Click on submit and download the confirmation page.
  • Keep a hard copy of the same for further need.