BSEB Bihar Board 12th Exam 2022 : बिहार बोर्ड इंटर साइंस में बढ़े और आर्ट्स व कॉमर्स में कम हो गये परीक्षार्थी


बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट 2022 की परीक्षा में विज्ञान संकाय में जहां 33 हजार 361 परीक्षार्थी की बढ़ोतरी हुई है, वहीं कला और वाणिज्य संकाय में विद्यार्थियों की संख्या कम हुई है। कला संकाय में 2021 की तुलना में 24 हजार 635 व वाणिज्य संकाय में 12 हजार 941 छात्रों में कमी आयी है।

बोर्ड की मानें तो इस बार जहां 20 जिलों में परीक्षार्थी की संख्या बढ़ी है। वहीं राज्य भर के 18 जिलों में परीक्षार्थी की संख्या में कमी आयी है। इस बार वोकेशनल कोर्स में भी परीक्षार्थी की संख्या बढ़ी है। पिछले साल की तुलना में इस बार 42 परीक्षार्थी वोकेशनल कोर्स में अधिक शामिल हुई।

ज्ञात हो कि इंटरमीडिएट 2022 में कुल 13 लाख 46 हजार 334 परीक्षार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा है। पिछले तीन साल की बात करें तो 2020 से 2021 में परीक्षा की संख्या एक लाख से अधिक बढ़ी थी लेकिन 2021 की तुलना में 2022 में परीक्षार्थी की संख्या में 4173 परीक्षार्थी की कमी आयी है। इसमें सबसे ज्यादा वाणिज्य संकाय में है। जहां 2021 में वाणिज्य संकाय में 74 हजार 24 परीक्षार्थी शामिल हुए वहीं 2022 में 61 हजार 83 परीक्षार्थी ही शामिल होंगे।

Post a Comment