News/Latest Posts

Hand Picked/Business Posts

Most Popular/Fun & Sports

Hand-Picked/Weekly News

The Most/Recent Articles

Noted Telugu Lyricist Sirivennela Seetharama Sastry Passes Away

 Hyderabad:  Noted Telugu lyricist and writer Sirivennela Seetharama Sastry is no more. The lyricist breathed his last on Tuesday while battling pneumonia at KIMS Hospital in Secunderabad. He was 66 and is survived by his wife and two sons.


Chembolu Seetharama Sastry, better known by his screen name Sirivennela Seetharama Sastry, was a lyricist and poet. Holding a record of writing lyrics for over 3,000 songs till 2020, Seetharama Sastry is known for his philosophical approach in his songs.

Sastry had penned the most meaningful and soulful songs for the movie titled ‘Sirivennela’, which is one of the classics of Telugu cinema. As he got instant fame and critical appreciation from all over, his name caught on as ‘Sirivennela Seetharama Sastry’.

Sastry wrote lyrics for many songs in films like ‘Swayam Krushi’, ‘Swarna Kamalam’, ‘Samsaram Oka Chadarangam’, and ‘Pelli Chesi Choodu’ made him one of the finest writers of Telugu cinema.

Born on 20 May 1955, the 66 year-old-lyricist have received 11 state Nandi Awards and four Filmfare Awards South for his contribution to the entertainment industry. Sirivennela Seetharama Sastry was awarded the Padma Shri for his contributions to the field of arts and aesthetics.

Sastry’s recent hit song was ‘Samaja Varagamana’ in the Allu Arjun-starrer ‘Ala Vaikaunthapurramloo’.

The Telugu film industry is shocked with the demise of the legendary writer. Messages and condolences pour in, as they remember the writer.

Khushi Panjwani: A TEDx Speaker and CEO of DigiXlance and Startmenoww

Khushi Panjwani

परिचय

ख़ुशी पंजवानी एक कॉलेज की छात्रा हैं और DigiXlance और Startmenoww की संस्थापक और सीईओ हैं। DigiXlance एक प्रभावशाली और डिजिटल मार्केटिंग कंपनी है और Startmenoww एक स्टार्टअप आधारित सलाहकार कंपनी है जो आपको अपने व्यवसाय के विचार को सफल व्यवसाय में बदलने में मदद करती है। वह एक बेस्ट सेलर लेखक, टेडएक्स स्पीकर, राइटर, डिजिटल क्रिएटर, पब्लिक स्पीकर, सोशल-प्रेन्योर, एनएसई सर्टिफाइड इन्वेस्टर और 3 बार वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर भी हैं।

उनकी उपलब्धियां:

खुशी और उनके काम को कई फर्मों ने मान्यता दी है और उन्हें विभिन्न क्षेत्रों में सम्मानित किया गया है, "मानवीय उत्कृष्टता पुरस्कार", "वर्ष का सर्वश्रेष्ठ उद्यमी पुरस्कार", "सबसे योग्य पुरस्कार" स्टार बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड "," वज्र वर्ल्ड रिकॉर्ड "। "वर्ष की सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि", "सर्वश्रेष्ठ सामग्री निर्माता", "स्वतंत्र चिह्न पुरस्कार", और "यूके" रिकॉर्ड की किताबें"।

उन्हें टेड टॉक, विभिन्न कॉलेजों और क्लबों में एक वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा, वह दुनिया के सबसे बड़े युवा समुदाय AIESEC में अतिथि वक्ता रही हैं। उन्हें दैनिक भास्कर, तारे ज़मीन पर नेशनल मैगज़ीन, एमपीडीसी किंडल, आउटलुक, माउंट केन्या इंटरनेशनल पेपर में चित्रित किया गया है, और स्टार फाउंडेशन (पुरस्कार-विजेता संगठन) के साथ और सीईओ से जुड़े हैं।

उसके संघर्ष की कहानी:

उसका संघर्षपूर्ण जीवन 2017 में वापस शुरू हुआ, जब उसके सबसे अच्छे दोस्त ने उसे धोखा दिया और उसके साथ जो कुछ भी हुआ वह विपरीत दिशा में था। वह उस समय काफी उदास थी। लेकिन, अखबार में अपनी भावनाओं को लिखने से लेकर अखबार में छपने तक, उन्होंने रोलर कोस्टर राइड का आनंद लिया। आगे बढ़ते हुए, जीवन फिर कभी आसान नहीं आता। क्लाइंट खोजने के लिए उसे अपने स्टार्टअप में बहुत संघर्ष का सामना करना पड़ा। सामग्री तैयार थी लेकिन ग्राहक उसका जवाब नहीं दे रहे थे। उस अवधि ने उन्हें कड़ी मेहनत का वास्तविक अर्थ और "नेवर गिव अप" की भावना सिखाई।

उनके जीवन से सीख:

उसने लगभग यह बात सीख ली है कि जीवन में कुछ भी आसान नहीं होता है। यदि आप सफलता की ऊंचाइयों को प्राप्त करना चाहते हैं, तो तुरंत अपना कम्फर्ट जोन छोड़ दें। हमारा कम्फर्ट जोन एक ऐसी दवा है जो हमारे सपनों को मार देती है। 

BSEB Bihar Board 12th Exam 2022 : बिहार बोर्ड इंटर साइंस में बढ़े और आर्ट्स व कॉमर्स में कम हो गये परीक्षार्थी


बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट 2022 की परीक्षा में विज्ञान संकाय में जहां 33 हजार 361 परीक्षार्थी की बढ़ोतरी हुई है, वहीं कला और वाणिज्य संकाय में विद्यार्थियों की संख्या कम हुई है। कला संकाय में 2021 की तुलना में 24 हजार 635 व वाणिज्य संकाय में 12 हजार 941 छात्रों में कमी आयी है।

बोर्ड की मानें तो इस बार जहां 20 जिलों में परीक्षार्थी की संख्या बढ़ी है। वहीं राज्य भर के 18 जिलों में परीक्षार्थी की संख्या में कमी आयी है। इस बार वोकेशनल कोर्स में भी परीक्षार्थी की संख्या बढ़ी है। पिछले साल की तुलना में इस बार 42 परीक्षार्थी वोकेशनल कोर्स में अधिक शामिल हुई।

ज्ञात हो कि इंटरमीडिएट 2022 में कुल 13 लाख 46 हजार 334 परीक्षार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा है। पिछले तीन साल की बात करें तो 2020 से 2021 में परीक्षा की संख्या एक लाख से अधिक बढ़ी थी लेकिन 2021 की तुलना में 2022 में परीक्षार्थी की संख्या में 4173 परीक्षार्थी की कमी आयी है। इसमें सबसे ज्यादा वाणिज्य संकाय में है। जहां 2021 में वाणिज्य संकाय में 74 हजार 24 परीक्षार्थी शामिल हुए वहीं 2022 में 61 हजार 83 परीक्षार्थी ही शामिल होंगे।

Bihar Board : फॉर्म भरने के बावजूद मैट्रिक परीक्षा से वंचित हो सकते हैं 6 हजार छात्र


फॉर्म भरने के बावजूद जिले के छह हजार से अधिक छात्र-छात्राएं मैट्रिक परीक्षा से वंचित हो सकते हैं। मैट्रिक सेंटअप में ये छात्र शामिल नहीं हो रहे हैं। इस वजह से इन पर सख्ती की गई है।

रजिस्ट्रेशन और परीक्षा फॉर्म भरने में हुई गड़बड़ी के बाद सेंटअप को लेकर बोर्ड ने सख्ती कर दी है। हर दिन उपस्थित छात्रों की रिपोर्ट स्कूलों से ली जा रही है। रजिस्ट्रेशन, फॉर्म भरने की संख्या के साथ हर दिन परीक्षा में शामिल बच्चों की संख्या मांगी जा रही है। हर स्कूल में 10-50 बच्चे तक सेंटअप में शामिल नहीं हो रहे हैं। मैट्रिक परीक्षा में छात्रों की संख्या को लेकर लगातार स्कूल सवालों के घेरे में हैं। रजिस्ट्रेशन और फॉर्म भरने वाले छात्रों की संख्या में अंतर पर बोर्ड ने जांच के आदेश भी दिए हैं और इसे लेकर स्कूल प्रभारियों को रिपोर्ट देने को कहा गया है।

इसमें बच्चों के नामांकन के साथ शुल्क पंजी की भी जांच की गई। रजिस्ट्रेशन और फॉर्म भरने वाले छात्रों की संख्या में अंतर आने पर बोर्ड की नजर सेंटअप में शामिल छात्रों की संख्या पर है। डीईओ अब्दुस्सलाम अंसारी ने बताया कि सेंटअप के आधार पर ही मुख्य परीक्षा में बच्चों को शामिल कराया जाना है। जो छात्र इस परीक्षा में शामिल नहीं होंगे, वे मुख्य परीक्षा में भी शामिल नहीं हो पाएंगे।

मैट्रिक और इंटर परीक्षा की तिथि घोषित, परीक्षाएं 1 से 14 फरवरी तक

 


बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक और इंटर की परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। इंटर की परीक्षा मैट्रिक परीक्षा से पहले होगी। इसके लिए परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। केएन इंटर कॉलेज कुर्साकांटा के प्राचार्य प्रो. गोलोक नाथ झा ने बताया कि इंटर की वार्षिक परीक्षा एक फरवरी से 14 फरवरी तक होगी, जबकि मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा 17 फरवरी से 24 फरवरी तक होगी। वहीं इंटर 12 वीं का प्रैक्टिकल परीक्षाएं 10 जनवरी से 20 जनवरी तक होगी। मैट्रिक का प्रैक्टिकल परीक्षाएं 20 से 22 जनवरी तक होगी। प्राचार्य ने बताया कि मैट्रिक व इंटर की परीक्षाएं दोनों पाली में होगी। पहली पाली 9:30 से शुरू होगी और दोपहर 12:45 बजे समाप्त होगी। वहीं दूसरी पाली दोपहर 1:45 से शाम 5 बजे तक होगी। पेपर तीन घंटे की होगी। विद्यार्थी को 15 मिनट का अतिरिक्त कुल ऑफ टाइम दिया जाएगा। कूल ऑफ टाइम के दौरान विद्यार्थी पेपर को पढ़कर विश्लेषण और उत्तर की योजना बना सकते हैं, लेकिन उत्तर लिखने की अनुमति नहीं होगी।

पराग अग्रवाल के Twitter का CEO बनने के बाद आनंद महिंद्रा, Elon Musk ने किए ये ट्वीट, जानें वायरस का क्यों जिक्र आया

 

Parag Agarwal is the new CEO of Twitter: भारतीय मूल के पराग अग्रवाल को आनंद महिंद्रा और एलन मस्क ने भी बधाई दी है पर देखें कि दोनों ट्वीट में ऐसा क्या है जिसकी चर्चा हो रही है.


Twitter New CEO Parag Agarwal: भारतीय मूल के पराग अग्रवाल को ट्विटर के नए सीईओ का पद मिल चुका है और बॉम्बे आईआईटी के इस पूर्व छात्र ने ट्विटर पर अपना प्रोफाइल भी बदल दिया है. अब चारों तरफ चर्चा हो रही है कि भारतीय मूल के एक और शख्स को दुनिया की बड़ी कंपनियों में शीर्ष पद हासिल हुआ है. लोग इस पर तरह-तरह से अपना रिएक्शन दे रहे हैं और कई ग्लोबल ट्विटर यूजर्स इसे एक और भारतीय की उपलब्धि बता रहे हैं. 


कल ट्विटर के सीईओ जैक डॉर्सी ने पराग को ट्विटर की कमान देने का एलान किया और ट्विटर से इस्तीफा देने की घोषणा की. इसके बाद पराग अग्रवाल को ढेरों बधाइयां मिल रही हैं और दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क से लेकर भारत के दिग्गज इंडस्ट्रियलिस्ट आनंद महिंद्रा ने बधाई के ट्वीट किए. हालांकि आनंद महिंद्रा ने ट्वीट में कुछ ऐसा लिखा है जो अनोखा है और मौजूदा काल को बताने वाला साबित हो रहा है.


आनंद महिंद्रा और एलन मस्क ने ये ट्वीट पैट्रिक कोलिसन के ट्वीट के जवाब में किए जिन्होंने लिखा था कि गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, एडोबे, आईबीएम और पालो एल्टो नेटवर्क्स के बाद ट्विटर भी एक भारतीय सीईओ के नेतृत्व में आगे बढ़ेगा. 

आनंद महिंद्रा ने किया मजेदार ट्वीट
पैट्रिक कोलिसन जो स्ट्राइप के सीईओ हैं, उनके ट्वीट के जवाब में आनंद महिंद्रा ने ट्वीट कर लिखा कि 'यह एक ऐसी महामारी है जिसके बारे में हमें बताते हुए गर्व हो रहा है और खुशी है कि इसकी उत्पत्ति भारत में हुई है. यह भारतीय सीईओ वायरस है और इसके खिलाफ कोई टीका नहीं है.' 


एलन मस्क ने क्या लिखा

सबसे धनवान शख्स एलन मस्क ने ट्वीट कर लिखा कि 'भारतीय टैलेंट को बधाई' इंडियन टैलेंट से अमेरिका को फायदा हुआ है. 


साफ तौर पर अब ट्विटर की कमान जब एक भारतीय मूल के शख्स को मिल गई है तो इसको लेकर भारतीयों में उत्साह जरूर है, हालांकि इसके साथ ही कुछ ट्वीट ऐसे भी रहे जिसमें ट्विटर यूजर ने लिखा कि आखिर पराग ने भारतीयों के लिए किया क्या है और ये जश्न मनाने की कोई वजह नहीं है.

Fun

Hindi Funny Story | Kahani | Tale 2021 – हिन्दी हास्य कहानी | फनी

 प्रस्तुत Hindi Funny Story एक कुंवारी मोटी लड़की पर आधारित है। यह हिंदी हास्य कहानी सिर्फ फन को ध्यान में रखकर रचित है। किसी मोटे व्यक्ति का उपहास उड़ाना उद्देश्य नहीं हैं।


मोटी को मिला पति

एक बार भारी भरकम मोटी लड़की भगवान शिव के मंदिर में जाती है। वह अपने दोनों हाथों को फैलाकर कहती है। – ” हे भगवान पति दे दो।”

उसके कहते ही तुरंत पंडित जी बोले। – “अब इतना बड़ा पति कहाँ से आयेगा ? मंदिर की छत फोड़ेगी क्या ? हाथों को कम फैलाकर मांगो।

मोटी लड़की कहती है। – ” पंडित जी मैंने अपनी आवश्यकता अनुसार ही माँगा है। मेरा पापा कहते हैं। भगवान जब भी देता है छप्पर फाड़कर देता है।

“हाँ समझ गया आज से 25 साल पहले तुम्हारे माता-पिता आये थे। और ऐसे ही हाथ फैलाकर माँगा था।” पंडित जी ने हाथ फैलाकर – “और तुमको दे दिया।”

“तो कोई और तरीका नहीं है पंडित जी ?” – मोटी लड़की ने मासूमियत से पूछा।

“तरीका है पुत्री” पंडित जी ने कहा। – “शीतल कुंड में जाओ, प्रेम से डुबकी लगाओ, और फिर जोर से चिल्लाओ, भगवान सबकी सुनता है। पति ही नहीं, परिवार मिलेगा। और यदि डुबकी ढंग से लगा ली तो नया संसार मिलेगा।

तो खूबसूरत शारीरिक सौष्ठव की धनी वह युवती। झूमती-झूमती सीढ़ियों से कुंड में नीचे उतरने लगती है। कि अचानक फिसल गयी और बेचारी दो कमजोर सीढियाँ टूट गयी। लो देखो युवती पानी में डूब गयी।

अब वह डूबती हुई चिल्लाई। – “बचाओ —— बचाओ।” लेकिन मुंह में बार – बार पानी जाने से आवाज निकली। – “बच्चा आओ—- बच्चा आओ।” वहां मंदिर में एक बच्चा जो अपनी माँ को ढूंढ रहा था। जैसे ही सुना तो तुरंत पानी में कूद गया।

अब मोटी के मुंह से निकलने लगा। – “आओ —- आओ।” इसी दौरान मंदिर में आये एक मोटे युवा ने युवती की आवाज सुनी। तो देखा “वाव बिल्कुल मेरे समान सेहतमंद युवती।” सोचना क्या जाओ।

अंत में पंडित जी। – “देखो पुत्री मैंने कहा था ना, पति ही क्या परिवार भी मिलेगा। थोड़ी देर की बात और है नया संसार भी मिलेगा।