Neil Bhatt-Aishwarya Sharma wedding Live Updates: स्टार प्लस के लोकप्रिय सीरियल गुम है किसी के प्यार में (ghum hai kisikey pyaar meiin) लीड रोल निभाने वाले अभिनेता नील भट्ट और अदाकारा ऐश्वर्या शर्मा एक दूजे के होने वाले हैं। एक साल से अधिक समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों आज यानि 30 नवंबर को शादी कर रहे हैं। हालांकि जनवरी में दोनों सितारों ने एक दूसरे से सगाई कर ली थी। सगाई के वक्त ही दोनों के रिश्ते का सच सामने आया था। बीते साल अक्टूबर में शुरू हुए इस सीरियल के सेट पर दोनों पहली बार मिले थे और फिर करीब आ गए। नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा की शादी की रस्मों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। सीरियल गुम है किसी के प्यार में की बदौलत दोनों को जबरदस्त लोकप्रियता मिली है और यही वजह है कि दोनों की शादी को फैंस फॉलो कर रहे हैं। यहां हम आपको नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा की शादी की हर अपडेट देंगे-
Home Film & Serial Neil Bhatt-Aishwarya Sharma wedding Live Updates: शादी के बंधन में बंधे 'गुम है...' के विराट और पाखी, स्क्रीन पर निभाते हैं देवर-भाभी का रोल
Neil Bhatt-Aishwarya Sharma wedding Live Updates: शादी के बंधन में बंधे 'गुम है...' के विराट और पाखी, स्क्रीन पर निभाते हैं देवर-भाभी का रोल
By Sujeet Kumar • November 30, 2021 • Film & Serial • Comments : 0
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
Post a Comment